madhya pradesh haunted village: मध्‍यप्रदेश का एक ऐसा गांव जिसे भूतो ने खाली करा दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

madhya pradesh haunted village: मध्‍यप्रदेश के छतरपुर में एक ऐसा गांव भी है जिसे भूतो ने खाली करा दिया। जी हॉ हमारी तरह आपको विश्‍वास नही होगा लेकिन इस गांव में रहने वाले कुल जमा 4 लोग ऐसा ही मानते है। हम बात कर रहे है मध्‍य प्रदेश छतरपुल जिले के चौका गांव की। ये गाव 15 साल पहले काफी आबाद हुआ करता था। इस गांव में तकरीबन 100 घर हुआ करते थे। लेकिन आज इस गांव में सिर्फ 4 लोग रहते है।

भूतो के डर से खाली हो गया पूरा गांव

मध्‍यप्रदेश के चौका गांव के लोगो से खाली होने की वजह आपको काफी हैरान कर देगी। यहा रहने वाले लोग ये मानते थे कि यहा भूत प्रेतो का साया है। लोगो के ऐसा मानने की एक वजह ये रही है कि यहा के लोग अचानक से बीमार होने लगे। यहा रहने वाली औरते एकदम से अजीबोगरीब हरकते करने लगी।

गांव के लोगो के बीच धीरे धीरे धीरे ये बात फैलने लगी कि इस गांव में भूत रहने लगे है जो लोगो को मारना चाहते है। धीरे धीरे भूतो की ये अफवाह पूरे गांव में फैलने लगी और देखते देखते पूरा गांव खाली हो गया। आज आलम ये है कि इस गांव में सिर्फ 4 लोग बचे है।

इस गांव में रहने वाले इस चार लोगो में दो गांव के बुजुर्ग है। एक गांव का चौकीदार है। और एक अन्‍य व्‍यक्ति है। इस वक्‍त गांव में जो चार लोग रह रहे है। उनके अनुसार अब उनके गांव की भूतो वाली बात आसपास के गांवो में भी फैल गई है। इसलिए अब कोई उनके गांव की तरफ नही आता है। गांव हमेशा वीरान पड़ा रहता है। लोग इस गांव की तरफ आने से भी डरते है।

चौका गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग के अनुसार अब सरकार के लोगो ने भी उनके गांव में आना छोड़ दिया है। इसलिए ये गांव एक तरीके से मध्‍यप्रदेश से कट सा गया है। गांव में अब कोई सरकारी तत्र भी काम करता हुआ नही दिखाई देता है। गांव के इस बुजुर्ग के अनुसार वो कई बार कलेक्‍टर के आफिस में इस गांव की बदहाली को लेकर शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई भी इस गांव का हालचाल जानने नही आया है।

अन्‍त में हम आपको बता है कि हमारा मकसद भूत प्रेत और अधंविश्‍वास को बढ़ावा देना नही है। भूत प्रेत की बाते हमने भी सिर्फ सुनी है और ना ही हम इन बातो पर विश्‍वास करते है। लेकिन इस तरह के अधंविश्‍वास के चलते इस देश के कई गांंव इस तरह से बदहाल और वीरान हो चुके है जिस तरह से ये चौका गांव नजर आता है। आपको हमारी ये स्‍टोरी कैसी लगे। अपने कमेंंट के जरिये हमे जरूर बताये।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment