Ayodhya Tour Guide, भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आजकल काफी चर्चाओ में है। यहा भगवान श्री राम का मन्दिर लगभग बनकर तैयार हो गया है। इस मन्दिर का उद्घाटन आने वाले जनवरी के महीने में होने वाला है। ऐसे में देश विदेश के तमाम खास और आम लोग अयोध्या पहुंचने वाले है। अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे है। तो आप राम मन्दिर के अलावा इन जगहो की भी सैर कर सकते है।

Ayodhya Tour Guide in hindi
Kanak Bhawan in Ayodhya
अगर आप भगवान राम के मन्दिर के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वाले है तो आप तुलसी नगर में मौजूद कनक भवन में भी जा सकते है। इस भवन को सोने का घर भी कहा जाता है। अगर इस भवन के इतिहास की बात करे तो पौराणिक कथाओ के अनुसार ये भवन भगवान राम और मा सीता को सर्मपित है। इस भवन को देखकर आपको किसी राजस्थानी पैलेस की याद आ जायेगी।
Malana village : एक पहाड़ी गाव जहा कुछ भी छूना मना है
Gulab badi

जैसा कि आपको इसके नाम से समझ में आता होगा। ये एक बगीचा है जो गुलाबो से भरा हुआ है। यहा पर अवध के तीसरे नवाब शुजा उद दौला उनकी मां और पिता की कब्र है। इस बाग को 18वी सदी में बनाया गया था। इतिहासिक होने की वजह से ये एक नैशनल हेरिटेज है।
Nageshwar nath Mandir

राम मन्दिर के अलावा आप अयोध्या में जाकर इस मन्दिर के दर्शन भी कर सकते है। इस मन्दिर को श्री राम के पुत्र कुश ने बनवाया थ। महाशिवरात्रि के दिन यहा भक्तो की एक बड़ी तादात देखने को मिलती है।
Bahu begum ka makbara

ये अयोध्या की सबसे ऊची इमारतो में से एक है। इस मकबरे को नवाब शुजा उद दौला की पत्नी उन्मतुज्जोहरा की याद में बनवाया गया था। इस मकबरे को अब एएसआई के जरिये सरक्षित कर लिया गया है।
Tulsi Smarak Mandir

अयोध्या के इस मन्दिर को गोस्वामी तुलसीदास की याद में बनवाया गया था। इस मन्दिर को 16वीं में बनवाया गया था। ये अयोध्या के सबसे प्राचीन मन्दिरो में से एक है। पुरानी धार्मिक मान्यताओ के अनुसार ये मन्दिर वही बनाया गया है जहा रामचरितमानस की रचना तुलसीदास ने की थी।

My name is Ishat Zaidi and I am a travel blogger. Travelling is in my nature. I have travelled a lot in my life so far. During my travels, I am always in search of a new story. Apart from travelling, I am also very fond of writing stories and poems. I think that travelling is very important in life because when you travel around the world, you come across many lives. This also gives you a chance to understand your life. The more you travel, the more you will understand yourself and this world.