Madhya Pradesh Waterfalls hindi : मध्‍य प्रदेश के इन 5 Waterfalls को देखकर आपका मन प्रसन्‍न हो जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Madhya Pradesh Waterfalls hindi, जब भी बात झरनो की होती है तो लोगो को मंसूरी का नाम ध्‍यान में आता है। पहाड़ो के बीच में मौजूद मंसूरी के वॉटरफाल दुनियाभर में फेमस है। लेकिन क्‍या आपको कि मध्‍यप्रदेश में भी कुछ ऐसे वॉटरफॉल है जिनके बारे में लागो को कम ही पता है। खूबसूरती के मामले में ये वॉटरफॉल मंसूरी के वॉटरफॉल को कड़ी टक्‍कर देते है। अगर आप मध्‍य प्रदेश में ट्रेवंंलिग करने का प्‍लान बना रहे है तो आपको मध्‍य प्रदेश के इन बेहतरीन वॉटरफॉल को देखने जरूर जाना चाहिए।

Madhya Pradesh Waterfalls hindi

1. गाथा वॉटरफॉल

ये वॉटरफॉल खजुराहो के मन्दिर के काफी ज्‍यादा करीब है। गाथा वॉटरफॉल भारत का 36वां सबसे ऊचा वॉटरफॉल है। ये वॉटरफॉल विंध्‍याचल पर्वत श्रंखला पर मौजूद है। यहा बहते हुए पानी की आवाज आपको काफी अच्‍छी फील कराती है। बारिश के मौसम में तो इस वॉटरफॉल की सुन्‍दरता देखने लायक ही होती है। अगर आपको नेजर की खूबसूरती को देखने का शौक है तो आपको इस वॉटरफॉल को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए।

2. बी वॉटर फॉल


ये वॉटर फॉल पंचमढ़ी नर्मदापुरम जिले में है। ये जगह एक जमाने में अग्रेजो की छावनी हुआ करती थी। पचमढ़ी की बी वॉटरफॉल पर सूर्यास्‍त का नजारा काफी मनमोहक हुआ करता है। इस नजारे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहा आया करते है। आपको बता दे कि इस जगह का भारत के साथ एक ऐतिहासिक कनेक्‍शन है। पुराणो की कहानियो के अनुसार पॉडवे ने अपने अज्ञातवास के समय यहा कुछ वक्‍त गुजारा था।

3. पातालपानी वॉटरफॉल

पातालपानी वॉटरफॉल दुनिया की सबसे खतरनाक वॉटरफॉल्स में से एक है बेहद खतरनाक होने के बावजूद भी इस वॉटरफॉल को देखने के लिए दुनिया भर के सैलानी यहां पहुंचते हैं यह वॉटरफॉल इंदौर से केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर है यहां की खूबसूरती काफी ज्यादा शानदार है अगर आप इंदौर जा रहे हैं तो आपको इस वॉटरफॉल को एक बार जरूर देखना चाहिए
ये भी पढ़े-
how to travel free in india in hindi
solo traveler stories in hindi | एक उबर ड्राइवर बन गया फुल टाइम ट्रैवलर, फ्री में घूम रहा है पूरा देश

4. धुआंधार वॉटरफॉल्स

यह वॉटरफॉल जबलपुर जिले में मौजूद है धुआंदार वॉटरफॉल के अलावा इस वॉटरफॉल को स्मोक कॉक्स कद के नाम से भी जाना और पहचाना जाता है इस वॉटरफॉल की एक बात यह भी है कि वॉटरफॉल के आसपास आपको कई सारे मंदिर देखने को मिलते हैं

5. केवटी फॉल्स

अब हम आपको मध्य प्रदेश के जी वॉटरफॉल के बारे में बताने वाले हैं वह वॉटरफॉल रीवा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है यह भारत का 24 वन सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है इस वॉटरफॉल के आसपास भी आपको काफी मंदिर देखने को मिलते हैं।

इस लेख में हमने आपको बताया कि मध्‍य प्रदेश के 5 बेहतरीन वॉटरफॉल (Madhya Pradesh Waterfalls hindi) कौन कौन से है। हमे पूरी उम्‍मीद है कि आपको ये लेख काफी पसन्‍द आया होगा। ट्रेवल से रिलेडिट ऐसी ही जानकारी हासिल करने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment