Female Friendly Travel Feature in paytm | महिलाओ के ट्रेवल को आसानी बनायेगा पेटीएम का ये नया फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Female Friendly Travel Feature in paytm, अभी हाल ही में पेटीएम ने महिलाओ के ट्रेवल अनुभव को बेहत बनाने के एक नया फीचर लॉच किया है। पेटीएम के इस नये फीचर की वजह से अब उन लडकियो और महिलाओ का ट्रेवल काफी आसान हो जायेगा जो सोलो ट्रेवल करना पसन्‍द करती है।

Female Friendly Travel Feature in paytm

पेटीएम ने अभी ही में जो फीचर लॉच किया है। उसके जरिये अब कोई भी लडकी दूसरे लडकियो के अनुभवो को जानकर अपनी पसंदीदा बस में टिकट बुक कर सकती है। इस सफर के बाद अब लडकियो को उन बसो में सफर करना काफी आसान हो जायेगे जो महिलाओ की सेफ्टी का पूरा ध्‍यान रखती है। अब पेटीएम पर महिलाये अपने सफर के अनुभव को शेयर कर सकती है। इन अनुभवो के आधार किसी भी महिला को पेटीएम के जरिये सही बस में टिकट बुक करने में काफी आसानी हो जायेगी।

Female Friendly Travel Feature in paytm

पेटीएम का ये नया फीचर अब शो भी होने लगा है। जब आप पेटीएम में टिकट बुकिंग के आप्‍शन पर क्लिक करोगे तो आपको ये फीचर दिखाई देने लगेगा। यहा पर आपको पहले सफर कर चुकी महिलाओ के अनुभवो का पूरा रिकार्ड देखने को मिलेगा। इन अनुभवो के आधार पर अब कोई भी महिला अपने लिए सही बस को बुक कर पायेगी।

Travel Checklists in hindi : सोलो ट्रिप पर जा रहे है तो इन जरूरी चीजो को कभी ना भूले
varanasi quotes in hindi | banaras shayari in hindi
solo traveler stories in hindi | एक उबर ड्राइवर बन गया फुल टाइम ट्रैवलर, फ्री में घूम रहा है पूरा देश

पेटीएम के ये चार ऑप्‍शन बनायेगे ट्रेवल एक्‍सपीरियंस को बेहतर

  • बस रेटिंग्स (Bus Ratings)

पेटीएम पर अब महिलाओ किसी भी बस को अपने सफर के अनुभव के अधार पर रेटिंग दे सकती है। महिलाओ की इस रेटिंग को देखकर उन महिलाओ को काफी मदद मिलेगी जो बस से सोलो ट्रेवल करती है।

  • मोस्ट बुक्ड बाइ फीमेल (Most Booked by Female)

पेटीएम पर उन बसो को हाइलाइट किया जायेगा जिन बसो में महिलाये सबसे ज्‍यादा ट्रेवल करना पसन्‍द करती है। इसकी वजह महिलाओ को सही बस में अपने टिकट को बुक करने में काफी आसानी हो जायेगी।

  • फीमेल फेवरेट (Female Favourite)

पेटीएम के इस आप्‍शन से ये भी पता चल जायेगा कि कौन सी बस सर्विस को महिलाये सबसे ज्‍यादा पसन्‍द कर रही है।

  • मोस्ट सेलेक्टेड बाइ फीमेल्स (Most Selected by Females)

इस आप्‍शन से ये पता चलेगा कि किस सर्विस को महिलाये सबसे ज्‍यादा पसन्‍द कर रही है और किसे महिलाओ ने ड्राप कर दिया है।
vaishno devi yatra information in hindi | वैष्णो देवी यात्रा से संबंधित जानकारी 2024
Travel Checklists in hindi : सोलो ट्रिप पर जा रहे है तो इन जरूरी चीजो को कभी ना भूले

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment