banaras captions for instagram in hindi, बनारस एक अध्यामिक नगरी है। इस शहर को भोले बाबा की नगरी भी कहा जाता है। यहा के घाट काफी शाम के समय काफी खूबसूरत दिखाई देते है। बनारस की गलिया प्राचीन मंदिरो से भरी हुई है। इन गलियो में गुजरते हुए आपको हुए आपको भारत की सस्कृति के बारे में काफी कुछ जानने और समझने का मौका मिलता है। अगर आप बनारस घूमने गये है तो आप बनारस की फीलिंग को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करना चाहेगे। यहा हम आपको कुछ ऐसे कैप्शन देने वाले है जो आप अपनी बनारस जर्नी के दौरान अपने इस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो। इस लेख में आपको कई banaras quotes in hindi मिलने वाले है जो आप अपनी इस्टाग्राम अकांउट पर शेयर कर सकते हो।
banaras captions for instagram in hindi
वो चांद पर बैठ कर मुझे चांद दिखा रही थी
उसे क्या पता मेरी चांइ बगज पर बैठी थी

बनारस घाट शायरी
घाट का एक खामोश पत्थर हू मै
नदी के हजारो नखरे देखे है मैने

मै इश्क कहू, तू बनारस समझे
देखे बनारस एक बार मेरी नजर में

सुबह के सुकून में
और शाम के नजारो पे दिल ठहरता है
ऐ बनारस तेरी हर अदा से इश्क है हमे

Quotes on varanasi in hindi
तुम जीन मे खुशी रखते होंगे
अपने सहर में हम मरने का जुनून है
ई बनारस के गुरू यहा जीने से ज्यादा मरने में सुकून है

kashi quotes in hindi
धड़कन काशी हो गई नयन बनारस प्यास
मन में बस विश्वनाथ बसे बाबा दर्शन के आस

quotes on banaras in hindi
बनारस कहने को तो महादेव की नगरी है
प्रेम से भर जाती सभी के दिलो की नगरी है

quotes for banaras in hindi
वो मेरे लिए बनारस की तरह मायने रखती है
जरूरी भी है हसीन भी है खूबसूरत भी है और सुकून भी है

Ganga ghat quote in hindi
तुम गंगा सी बहती निर्मल धार प्रिये
मै घाट किनारे बसता चारू धाम प्रिये

banaras thought in hindi
सुबह के सुकून में और शाम के नजारो पे दिल ठहरता है
ऐ बनारस तेरी हर अदा से इश्क है हमे

ये भी पढ़े-
banaras quotes in hindi
varanasi quotes in hindi | banaras shayari in hindi

My name is Ishat Zaidi and I am a travel blogger. Travelling is in my nature. I have travelled a lot in my life so far. During my travels, I am always in search of a new story. Apart from travelling, I am also very fond of writing stories and poems. I think that travelling is very important in life because when you travel around the world, you come across many lives. This also gives you a chance to understand your life. The more you travel, the more you will understand yourself and this world.