शिमला जा रहे है तो इन 10 जगहो पर जरूर जाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

turist place in shimla, अगर आप शिमला घूमने जा रहे है तो आपको ये पता होना जरूरी है कि Top 10 places to visit in Shimla कौन सी है। इस लेख में हम आपको डिटेल में बताने वाले है कि शिमला में आप कहा कहा घूम सकते हो।

शिमला भारत के प्रमुख पर्यटक स्‍थलो मे से एक है। लेकिन अगर आप शिमला जा रहे है तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि शिमला में Places to visit in Shimla कौन कौन सी है। इसके अलावा शिमला जाने से पहले आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि Tourist places near Shimla कौन कौन से है।

अगर आपने शिमला जाने का प्‍लान बना लिया है। तो शिमला जाने से पहले एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ ले। इस लेख में हम आपको डिटेल में बताने वाले है कि आप शिमला में कहा कहा घूम सकते है।

Top 10 places to visit in Shimla in hindi

1.The ridge

The ridge

ये शिमला की सबसे फेमस जगहो में से है। अगर आप शिमला जा रहे है तो एक बार आपको इस जगह पर जाकर जरूर घूमना चाहिए। शिमला की ये वो जगह है जहा पर जाकर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हो। यहा पर काफी दुकाने भी मौजूद है। जहा पर जाकर आप अपने और अपने परिवार के लिए खरीदारी भी कर सकते हो।

2.Jakhu Hanuman Temple

Jakhu Hanuman Temple

शिमला का ये काफी फेमस मन्दिर है। ये देश के सबसे पुराने मन्दिरो में से एक है। इस मन्दिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊची मूर्ती बनी है। ये मूर्ति काफी ऊची है और बहुत ऊचाई पर भी बनी हुई है। शिमला में ये धूमने की सबसे बढिया जगहो में से एक है। अगर आप यहा पर घूमने जाये तो अपने सामान का पूरा ध्‍यान रखे क्‍योकि इस जगह पर बन्‍दर बहुत है।

3.Narkanda

Narkanda

नारकंडा शिमला की खूबसूरत वादियो में बसी हुई एक खूबसूरत जगह है। ये शिमला से तकरीबन 60 किमी दूर है। यहा पर आपको पहाडो के शानदार नजारे देखने को मिलते हे। यहा पर कई सारी एडवेंचरस एक्टिविटी जैसे कैम्पिंग, बंजी जम्पिग भी कर सकते है। सर्दियो के मौसम में ये जगह बर्फ से एकदम ढक जाती है।

4.kufri

kufri

कुफरी शिमला से तकरीबन 17 किमी दूर एक छोटा सा हिल स्‍टेशन है। ये भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहा पर भी आप काफी सारी एक्टिविटी कर सकते है। यहा पर घुडसवारी, जीप सवारी, जिप लाइन जैसी एक्टिविटी होती है।

यहा पर भी सर्दियो में बर्फ दिखाई देती है। कुफरी शिमला के आसपास मौजूद उन जगहो में से एक है जहा पर दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते है ।

5.Mall road

mall road shimla

भारत के जितने भी बडे हिल स्‍टेशन है वहा पर आपको एक मॉल रोड जरूर देखने को मिलेगा। ये मॉल रोड अग्रेजो ने अपने घूमने के लिए बनाये है। शिमला का मॉल रोड देश के सबसे सुन्‍दर मॉल रोड में से एक है। इस मॉल रोड पर आपको शिमला का पूरा नजारा देखने को मिलेगा।

सर्दियो के मौमस में इस मॉल रोड की खूबसूरती काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है। तो अगर आप शिमला में घूमने जा रहे है तो आपको रात में शिमला के मॉल रोड पर जरूर निकलना चाहिए।

6.lakkar bazar

लक्‍कर बाजार शिमला के मॉल रोड के पास मौजूद है। लक्‍कर बाजार शिमला का बहुत ही फेमस बाजार है। इस बाजार में आपको लकड़ी से बनी हुई शानदार वस्‍तुऐ देखने को मिलेगी। यहा बिकने वाले लकड़ी के सामान पर की गई नक्‍काशी आपको बहुत पसन्‍द आयेगी।

7.scandal love point

scandal love point

शिमला की ये जगह भी काफी ज्‍यादा फेमस है। इस जगह को लेकर एक प्रेम कहानी भी फेमस है। ऐसा माना जाता है कि 1901 में राजा भूपेंद्र तब सिर्फ 10 साल के थे तब उन्‍हे लार्ड कर्जन की बेटी से प्यार हो गया था। उन्‍हे इसी रोड पर लार्ड कर्जन की बेटी को किडनैप कर लिया था।

जिसके बाद लार्ड कर्जन ने राजा भूपेद्र के ऊपर यहा आने पर ही बैन लगा दिया था। हालाकि ये सिर्फ एक कहानी है जो सच भी हो सकती है। फिलहाल ये भी शिमला की एक बहुत ही बेहतरीन जगह है जहा पर आप घूम सकते है।

Best hostel in shimla under 1000
Best 10 hostel in manali under 500
homestay in rishikesh | best homestay in rishikesh

8.Kali Bari Temple

kalibadi temple

इस मन्दिर का निर्माण 1885 में हुआ था। हालाकि यहा रहने वाले लोगो को मानना है कि ये मन्दिर शिमला के सबसे पुराने मन्दिरो मे से एक है। ये देवी श्‍यामला का मन्दिर है। इसी देवी के नाम पर शिमला नाम रखा गया है। इस मन्दिर के अन्‍दर देवी श्‍यामला की एक लकड़ी की मूर्ति भी रखी हुई है।

9.christ church shimla

christ church shimla

ये चर्च भारत के सबसे पुराने चर्चो मे से एक है। इसको अग्रेजो ने बनवाया था। इस चर्च को देखने के लिए दुनिया भर से लोग शिमला आते है। ये शिमला का एक ऐसा चर्च है जो पिछले कई सालो से पर्यटको के लिए आर्कषक का केन्‍द्र बना हुआ है।

10. Viceroy lodge

Viceroy lodge

ये जगह आजादी से पहले वायसराय का घर हुआ करता था। अग्रेजो ने सर्दियो में शिमला को भारत की राजधानी बना दिया था। फिलहाल ये अब एक म्‍यूजियम की तरह बन गई है। अब यहा के पुराने रूम्‍स और भोजब कक्ष को एक पुस्‍तकालय में बदल दिया है।

पर्यटको को यहा के कुछ हिस्‍सो को घूमने की इजाजत है। अगर आपको भारत के इतिहास के बारे में जानने मे रूचि है तो आपको एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment