lord krishna quotes in Hindi | Krishna quotes in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

lord krishna quotes in Hindi, भगवान श्री कृष्‍ण ने कुरूक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को जो ज्ञान दिया वो आज भी लोगो को प्रेरित करता है। अगर भगवान श्री कृष्‍ण कुरूक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का संदेश ना देते तो महाभारत में पांडवो की हार निश्‍चत थी। गीता का ज्ञान अर्जुन हर ऐसे इन्‍सान को सुनना जरूरी है जो अपनी जिन्‍दगी में खुद को हारा हुआ महसूस करता है। इस लेख में हम आपको श्री कृष्‍ण के ऐसे ही कुछ कोट्स देने वाले है जो आपको अज्ञान के अंधेरे से निकालकर ज्ञान में उजाले में ले जायेगे। अगर आप श्री कृष्‍ण के भक्‍त है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढे।

lord krishna quotes in Hindi

हमारी आस्था की सच्‍ची परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो न मिले और
फिर भी हमारे दिल से भगवान के लिए शुक्रिया ही निकले

lord krishna quotes in Hindi

अक्‍सर लोग सच कहने से काफी डरते और बचते रहते है लेकिन सत्‍य कभी नही छुपता। सच का कितना भी छिपाने की कोशिश कर ली जाये लेकिन वो एक ना एक दिन उजाकर हो ही जाता है।

वो बात जो सच पर आधारित हो उसे कहने या मानने से कभी नही डरना चाहिए।

lord krishna quotes in Hindi

lord krishna quotes in Hindi

जीवन में जब कोई इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ जाता है और अगर कोई इच्‍छा पूरी हो जाती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिए जीवन में चाहे कोई इच्‍छा पूरी हो या हो। हमेशा हर हालत में धैर्य में रहना चाहिए।

shri krishna quotes in hindi

जिस मनुष्य ने जवानी में बहुत पाप किए है उसे बुढ़ापे में नींद नहीं आती।  

lord krishna quotes in Hindi

“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास की निशानी है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार की निशानी है”

shri krishna quotes in hindi

Krishna Motivational Quotes in Hindi

मनुष्‍य जो चाहे वो बन सकता है, यदि विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करें।

मनुष्य का जीवन उसके कर्मों पर चलता है,
मनुष्‍य जैसा कर्म करता है उसका जीवन भी वैसा ही होता है

वह इन्‍सान जो अपनी सभी इच्छाएं त्याग देता है। मैं और मेरा की लालसा तथा भावना से मुक्त हो जाता है। उसे शांति जरूर प्राप्त होती है।

shri krishna quotes in hindi

lord krishna quotes in Hindi

  • अगर तुम्हें किसी ने पीड़ा पहुचाई है तो उसका बिल्‍कुल भी बुरा मत मानना। लोग उसी पेड़ पर पत्‍थर मारते है जिस पेड़ पर ज्‍यादा मीठे फल होते है।
  • कभी भी स्‍वार्थ से रिश्‍ते बनाने की कोशिश ना करे। अगर प्रेम से बने हो तो कोई उसे कितना भी तोड़ने की कोशिश करे। वो कभी नही टूट पाते।
  • अगर कोई इन्‍सान शिक्षा से पहले संस्‍कार, व्‍यापार से पहले व्‍यवहार और भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले। तो जिन्‍दगी में कभी कोई कठिनाई नही आने वाली।
  • वो इन्‍सान जो अपनी जवानी में बहुत पाप करता है उसे बुढापे में बिल्‍कुल भी नींद नही आती है।
  • मनुष्‍य को अपने मन को बार बार समझाना चाहिए कि भगवान के अलावा उसका कोई नही है।
  • बदलाव इस संसार का नियम है। कल जो कल किसी और का था आज वो तुम्‍हारा है और कल वो किसी और का होगा।
  • विषयों का चिंतन करने से विषयों की आसक्ति होती है। आसक्ति से इच्छा उत्पन्न होती है और इच्छा से क्रोध होता है। क्रोध से सम्मोहन और अविवेक उत्पन्न होता है।
  • जो कुछ भी हुआ अच्‍छा हुआ। जो हो रहा है अच्‍छा ही हो रहा है। जो होगा वो भी अच्‍छा ही होगा।
  • मेरे लिए ना ही कोई नफरत के योग्य और ना ही कोई बहुत ही ज्‍यादा प्रिय, ना कोई निर्धन है और ना ही कोई धनी। बस जो भक्तिभाव से मुझे याद करते है मै उनके पास जरूर जाता हूू।
  • अभी आप वही है जिसपर आप विश्‍वास करते है आप वो बन जाते है जो आप मानते हो कि आप बन सके हो।
  • अगर तुम अपना कल्‍याण करना चाहते हो तो सभी तरह के उपदेशो को छोड़कर मेरे शरण मे आ जाओ। मै तुम्‍हे तुम्‍हे मुक्ति प्रदान कर दूंगा।
  • अगर तुम्‍हारे चारो तरफ नकारात्‍मक लोग रहते है तो तुम्‍हारा मंजिल से भटक जाना लगभग तय है।
  • जिंदगी में सब कुछ खत्‍म होने जैसा कुछ भी नही होता। हमेशा एक नई शुरूआत आपका इन्तेजार कर रही होती है।
  • जीवन में कैसा ही समय है अगर आपका परिवार आपके साथ है तो सुख बढ जाता है और दुख बट जाता है।
  • मै हमेशा तुम्‍हारे साथ और तुम्‍हारे आसपास ही हू। चाहते तुम कुछ भी कर रहे हो।
  • जीवन में अपनी वाणी पर संयम रखना बहुत जरूरी है क्‍योकि वाणी पर दिये गये घाव कभी भर ही नही सकते।

Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

  • कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ़ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ़ लेता है।
  • इस संसार में कुछ भी स्थाई नहीं है।
  • मैं सभी जीवों में विद्यमान हूं, मैं चींटी में भी विद्यमान हूं और हाथी में भी विद्यमान हूं।
  • मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं। तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं। ना तो मेरा अंतिम जन्म है और ना यह तुम्हारा अंतिम जन्म है।
  • व्यक्ति कर्म करने से कभी छुटकारा नहीं पा सकता है। इसलिए तुम्हें हमेशा कर्म करते रहना चाहिए। क्योंकि कर्म के बिना तुम्हारे शरीर का निर्वाह भी नहीं हो सकता है।
  • परिवर्तन ही संसार में स्थाई है। इसलिए परिवर्तन से नहीं भयभीत नहीं होना चाहिए।
  • जो लोग दूसरों की सहायता करते हैं, ईश्वर उनकी सहायता करते हैं।
  • जब यह संसार ही स्थाई नहीं है, तो इस संसार की कोई वस्तु कैसे स्थाई हो सकती है?
  • आत्मा शरीर को वैसे ही छोड़ देती है, जैसे मनुष्य पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है।
  • मन शरीर का हिस्सा है। सुख दुख का एहसास करना आत्मा का नहीं शरीर का काम है। मान अपमान लाभ हानि गम और खुशी सब मन का खेल है।

Krishna Quotes in Hindi for Love

  1. राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
  2. प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो, और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो।
  3. कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
  4. ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया, तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।
  5. श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई, जैसे समुद्र में कोई पानी की बूंद गुम हो गई।
  6. कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। जय श्री कृष्णा।
  7. पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे, आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
  8. चारों तरफ फैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी, कितनी प्यारी लग रही है राधे-कृष्ण की यह जोड़ी।
  9. मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
    क तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
  10. यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम न होता।
  11. कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
  12. कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
  13. राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वह नाम है, जिससे कृष्ण को प्यार है।
    हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का स्मरण।
  14. कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
  15. प्रेम का अर्थ विवाह करना नहीं होता बल्कि पूरी निष्ठा के साथ समर्पण करना होता है।
  16. राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
  17. श्री कृष्ण कहते थे, प्रेम का सही अर्थ सिर्फ पाना नहीं होता बल्कि उसमे खो जाना होता है।
    जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान है, यह वही कृष्ण है जो राधा के दिल में विराजमान हैं।
  18. अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।
  19. हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती, मैं बस लम्हे जीती हूं, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
  20. प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
  21. प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकते जो गहराई में नहीं उतर सकते, प्रेम की गहराई तो राधा कृष्णा में है।

banaras quotes in hindi
Taj Mahal quotes in hindi | ताजमहल पर कविता
Bike travel quotes | Instagram caption for bike lover
train travel quotes in hindi | train shayari in hindi
varanasi quotes in hindi | banaras shayari in hindi


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Comment